Blockchain kya hai और Blockchain काम कैसे करता है ? | What is Blockchain in Hindi
Complete Details Abount Blockchain Technology and How Blockchain Work
आपका एक बार फिर से Technovichar में स्वागत है। इस Article में हम देखने वाले है की Blockchain kya hai और Blockchain काम कैसे करता है ? | What is Blockchain in Hindi । Blockchain Technology की बात आज कल हर कोई कर रहा है। पर क्या आप जानते है की Blockchain क्या है यदि नहीं तो आज के इस Article में हम इसी Topic पर बात करने वाले है।
Read Full Article At : www.technovichar.com
Page Content
Simple Definition of Blockchain ???
Blockchain क्या है ??(What is Blockchain in Hindi)
Blockchain काम कैसे करता है ??(How Blockchain Work in Hindi)
Proof-of-Work
Types of Blockchain
Public Blockchain
Private Blockchain
Blockchain में Transaction कैसे Work करता है ???
Blockchain का use कहा होता है ??
Blockchain के फायदे ??(Advantages of Blockchain ??)
Blockchain के नुकसान ??
Conclusion
Simple Definition of Blockchain ???
Block Means List Of Records , Chain Means Chain of Block , Cryptography Technique से आपस में Link होते है और एक Chain बनाते है। जिससे Blockchain कहा जाता है।
Blockchain kya hai ???
(What is Blockchain in Hindi)
Blockchain एक ऐसी Technology है जिसका Use ज्यादातर Bitcoin जैसी Cryptocurrency के Transaction के लिए होता है। Blockchain यानिकि इसके हर एक Block में Information होती है। जिसकी एक Chain बनती है कुछ इसी प्रकार Blockchain Technology काम करती है। Blockchain Technology को 1991 में Invent किया गया था। और फिर एक जापानी व्यक्ति Satoshi Nakamoto ने इस Technology में कुछ बदलाव किया और Blockchain Technology की Security भी बढ़ा दी जिससे 2008 में यह Technology दुनिया के सामने आई।
Blockchain काम कैसे करता है ??
(How Blockchain Work in Hindi)
किसी भी Cryptocurrency में Government का कोई हस्तक्षेप नहीं होता इस लिए Cryptocurrency का Securely Transaction हो सके इस लिए यह Technique बनाई गई है। decentralized system से यह Technology Work करती है। banks centralized system पर Work करती है। सारा Transaction Control Bank के पास होता है। पर Blockchain में ऐसा बिलकुल नहीं होता ।
Blockchain में First Block को Genesis block कहते हे। हरेक block में Hash value होती है यह Hash Value Unique होती है।
Hash Value के साथ साथ Previous block की Hash Value भी होती है। जिससे हरेक Block Link हो कर एक Chain बनाते है।
Blockchain में यह 3 items होते है।
1 ) Hash
2 ) Data
3 ) Previous Hash
अगर कोई Hacker / Attacker Hash Value को Change करता है तो यह hash Value Next block में भी Store होती है जिससे यह पता चलता है की Blockchain invalid है।
Proof-of-Work
यह एक प्रकार का Mechanism है जिसका Use Blockchain में होता है। आजकल के Computer की Speed बहुत की Fast है अगर हम Computer से blockchain का Data Calculate करे तो यह कुछ ही Minute का काम है पर अगर कोई Hacker या Attacker यह Data को Change करता है तो हमें सभी Chain का Data Check करना होगा इससे बचने के लिए Proof — Of — Work Mechanism का Use होता है यह Technique में New Block को Create होने में 10 min जितना Time लगता है जिससे Security की Problem Solve की जा सकती है। Hash और Proof-Of-Work technique blockchain को Secure बनाते है।
Types of Blockchain
1)Public Blockchain
2)Private Blockchain
Public Blockchain :
Public Blockchain एक Open Network है जिसमे कोई भी Join हो सकता है। यह Network में जुड़े हुए Computer जिसे Node भी कहते है यह Blockchain Transaction देख सकते है। Public Blockchain पर किसीका भी Control नहीं होता।
Public Blockchain ज्यादा Secure है।
Ex — Bitcoin , Ethereum
Private Blockchain :
Private Blockchain एक Centralized Blockchain है जिसे कोई एक Group के द्वारा बनाया गया होता है। Private Blockchain में Nodes को जोडने के लिए Permission की आवश्यकता होती है। यह Blockchain Network Public Blockchain Network से कम Secure है।
Ex : Ripple , Hyperledger