Computer Virus क्या है ?, Virus के प्रकार(What is Computer Virus in Hindi)
Computer Virus क्या है?(What is Computer Virus in Hindi),Computer Virus के प्रकार हिंदी में,Computer Virus कैसे फैलता है ??,Computer Virus को कैसे रोकें
आपका हमारी वेबसाइट Technovichar में स्वागत है। जबभी हम कोई Device Use या खरीद ते है तो सबसे पहले हम उसमे एक अच्छा Antivirus Install करते है ताकि Virus से Device को बचा सके पर क्या आप जानते है की Computer Virus क्या है ?? यदि नहीं तो आपको इस Article में Computer Virus क्या है , Virus के प्रकार , यह कैसे फैलता है और इसे कैसे रोका जाए उसकी जानकारी देने वाले है तो चलिए जानते है की आखिर Virus क्या है ??
आपने अपने Device को Use करते समय mark किया होगा की जबभी आप कोई नया Device खरीद ते है तो यह Smoothly Work करता है पर थोड़े समय के बाद यह Device Hang होता है या Working Process Slow हो जाती है। उसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे की अपने बहोत सारा Data Store किया हो , आप ऐसे Application या Software (Cracked Software) use कर रहे हो , याफिर आपके Device में Virus हो। तो इस Condition में आपको Virus और उसके Prevention के बारेमे पता होना चाहिए।
Visit : www.technovichar.com

Page Content
Computer Virus क्या है?(What is Computer Virus in Hindi)
Computer Virus के प्रकार हिंदी में(Types of Computer Virus in Hindi)
Computer Virus को कैसे रोकें
Conclusion
Computer Virus क्या है?(What is Computer Virus in Hindi)
Computer Virus एक Malicious Software प्रोग्राम है जिसे User के कंप्यूटर पर उपयोगकर्ता की Permission के बिना Load किया जाता है और यह Program User के Computer में Malicious कार्य करता है। इसे Virus कहा जाता है।
Virus का फुल फॉर्म Vital Information Resources Under Siege है। Virus कुछ इस प्रकार से Design किया जाता है की जिससे इसे एक Computer सिस्टम से दूसरे Computer सिस्टम तक याफिर एक प्रोग्राम से दूसरे Program तक Spread कर सके। Virus Mostly Executable File के साथ Attach होता है ताकि जबभी user उस File को Execute करे और यह Activate हो सके। नेटवर्क ,Email Attachment,Disk ,Pendrive यह Virus Spread करने के प्रमुख साधन है।
Computer Network में फैलने वाला पहला Virus :
Computer Network में फैलने वाला पहला Virus जिसका नाम था CREEPER। और यह BOB Thomas ने 1971 में Create किया था।
Computer System में फैलने वाला पहला Virus :
Computer System में फैलने वाला पहला Virus जिसका नाम था ALK CLONER। और यह Rich Skrenta ने 1982 में बनाया था।
Computer Virus के प्रकार हिंदी में
(Types of Computer Virus in Hindi)
Computer Virus के कई प्रकार होते है पर हमने कुछ ऐसे प्रकार की Details लिखी है जो अपने लिए Important है।
Resident Virus :
यह Virus Computer की Main Memory में अपने आप को छुपाता जबतक इसका Malicious Code Execute न हो तब तक और OS (Operating System) Run करते ही Activate हो जाता है। यह Virus सारी Files को Infect करता है जो उस Time पर Open है।
Ex : Meve , Randex
Direct Action Virus
यह Virus तभी Activate होता जब आप इस वायरस से Infected File को Execute करते है।
Ex : Vienna Virus
Boot Sector वायरस
Boot Sector जो Device (Harddisk) का एक हिस्सा होता है। जहा OS Load करने के लिए Important Files होते है और यह Virus ,Boot Sector को संक्रमित करता है। जिससे पूरा Operating System Infect होता है।
Ex : Polyboot.B
Overwrite Virus
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह एक ऐसा वायरस है जो आपके कंप्यूटर पर Store फ़ाइल को Overwrite कर देता है, जिसका अर्थ है कि इसका डेटा पूरी तरह से बदल दिया जाता है और इसके Code को समझना मुश्किल हो जाता है। और ऐसी File जिसका Data Overwrite किया जाता है वह कोई काम की नहीं रहती।
Macro Virus
यह Virus ऐसी File को Infect करता है जो कोई Certain Application या Program से बनती है। जैसे की DOC ,XLS ,PPT
Ex : Melisso
FAT Virus
यह Virus आपके Computer की Files की Location को Store करता है। और इस तरह से Memory की खाली Space को यह Virus भर देता है।
Polymorphic Virus
यह वायरस Encrypted Mode में रहता है और लगातार अपनी स्थिति बदलता रहता है, जिससे Antivirus के लिए इसे पकड़ना मुश्किल हो जाता है, जिसका अर्थ है कि यह एक बहुत ही जटिल वायरस है जो विभिन्न प्रकार के Data और Computer Programs को संक्रमित करता है।
Computer Virus कैसे फैलता है ??
कई ऐसे Environment है जहा पर से Computer Virus फैल सकता है।
Internet
अगर आप Internet का इस्तेमाल करते हैं तो आपके कंप्यूटर पर वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि इंटरनेट एक Open Network है जहां रोजाना हजारों Virus होते हैं और वो हजारो Device को संक्रमित करते है , जिससे गंभीर नुकसान हो सकता है।
File Sharing Using Device
जबभी आप Pendrive , Hard Disk , CD को Computer में Inject करते है और उसमे से Data Copy करते है तो उसके साथ भी Computer System संक्रमित होते की संभावना है।
Download
जब भी आप Internet से कुछ डाउनलोड करते हैं, जैसे कोई प्रोग्राम, फाइल या कोई Image, अधिकांश समय वह फ़ाइल पहले से ही संक्रमित होती है और जैसे ही आप उस फ़ाइल को चलाते हैं, Virus सक्रिय हो जाता है।
Pirated या Crack Software
जबभी कोई User Pirated Software का Use करता है उससे भी Device संक्रमित होने की संभावना है।
Computer Virus को कैसे रोकें
अपने Computer ,Laptop, Smart Phone या अन्य Device को संक्रमित होने से बचाएं कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं जिनका एक उपयोगकर्ता को पालन करना चाहिए।
लाइसेंस सॉफ्टवेयर(OS) का उपयोग करे क्योंकि लाइसेंस प्राप्त Software किसी भी Device का Base होता है जिस पर हम काम करते हैं। चाहे वह Computer OS हो या कोई अन्य प्रोग्राम, यदि आप licensed सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हैं, जो नियमित Update होते हैं जो सॉफ़्टवेयर सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और यदि सॉफ़्टवेयर सुरक्षित है तो वे संक्रमित हो ने की संभावना भी बहुत कम है।
अच्छे Antivirus Software का Use करे। जिससे आप अपने Computer या Laptop को Scan कर सके। जो कुछ हद तक Virus के सामने Protection देते है।
Install POP UP Blocker
Generally Online Attacks Browser में User के द्वारा Ads पर किये गए एक Click से होते है। ऐसे में POP UP Blocker Use करने से जो काम के नहीं है ऐसे POP Up को Block कर देगा। जो Virus से Protection दे सकता है।
Conclusion
हमें उम्मीद है की आपको यह Post — Computer Virus क्या है ?, Virus के प्रकार | What is Computer Virus in Hindi पूरी तरह से समज में आया होगा और हमें यकीन है की आपको इस Article को पढ़कर काफी जानकारी भी मिली होगी.
यदि आपको हमारा यह लेख Computer Virus क्या है ?, Virus के प्रकार | What is Computer Virus in Hindi पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके.
अगर आप What is Computer Virus जैसे ओर Topic के बारेमे जानना चाहते है तो Notification Allow जरूर करदे। ताकि ऐसी Tips and Tricks आपको Daily मिलती रहे।