Decimal to BinaryConvert kese kare (How to Convert Decimal To Binary)???
Go to This Link (Decimal To Binary Converter Here) :
https://www.technovichar.com/2021/01/decimal-to-binary-converter.html
बायनरी नंबर क्या है (What is Binary Number System) ???
इस आर्टिकल में जानेंगे कि बायनरी नंबर क्या है डेसिमल नंबर क्या है और डेसिमल नंबर को बायनरी में कैसे कन्वर्ट किया जाता है । अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
जैसे कि आप जानते होगे कि कंप्यूटर हमारी लैंग्वेज नहीं समझता है वह बायनरी नंबर सिस्टम ही समझता है। हम कंप्यूटर को जो भी इनपुट देंगे वह जीरो और एक में कन्वर्ट करता है।
बाइनरी नंबर सिस्टम में 0 और 1 दो नंबर्स ही होते है। बाइनरी नंबर का बेस 2 होता है। 0 और 1 को boolean में false और true से denote किया जाता है।
जैसे की 1 को बाइनरी में 0001 से और 2 को 0010 से दर्शाया जाता है।
Ex : (11011)2
11011 एक बाइनरी नंबर है। जिसे हम डेसीमल में 27 कहते है।
11 * 2⁰¹¹(1 * 2¹) + (1 * 2⁰)011(0 * 2²)+(1 * 2¹) + (1 * 2⁰)1011(1 * 2³)+(0 * 2²)+(1 * 2¹) + (1 * 2⁰)11011(1* 2⁴)+(1 * 2³)+(0 * 2²)+(1 * 2¹) + (1 * 2⁰)
डेसीमल नंबर क्या है (What is Decimal Number System)???
डेसीमल नंबर सिस्टम वह नंबर सिस्टम है जिसे हम रोजबरोज की दुनिया में उपयोग करते है। डेसीमल नंबर में (0–9) डिजिट होते है। डेसीमल नंबर का बेस 10 होता है।
डेसीमल नंबर का बेस इस लिए 1० होता है क्योकि उसमे 0 से ले कर 9 तक की डिजिट्स होती है।
हमारा कंप्यूटर डेसीमल नंबर को नहीं समाज सकता क्योकि वह 0 और 1 की भासा यानिकि बाइनरी नंबर ही समाज ता है।
Ex : (90)10
(90)10 = 9×101+0×100
डेसिमल नंबर को बायनरी में Convert कैसे करे :(How to Convert Decimal To Binary)
यहाँ पर दिए गए Example में 20 एक डेसीमल नंबर है। उसे बाइनरी में कन्वर्ट करने के लिए 20 को 2 से विभाजित करे उससे हमें जोभी सेष मिले उसे हम MSB(Most Significant Bit ) कहेंगे।
जबतक भागफल 0 ना मिले तब तक उसे डिवीड करते जाये। आखरी सेष को हम LSB(Least Significant Bit) कहते है।
इस Example में MSB में 0 है और LSB 1 है ।
अब LSB से MSB तक क्रम में सभी सेष लिखे तो बाइनरी नंबर मिल जायेगा।
Ex : (20)10
20/2 = 10 ,Remainder( सेष ) →0 (MSB)
10/2 = 5 , Remainder (सेष)→0
5/2 = 2 , Remainder (सेष)→1
2/2 = 1 , Remainder (सेष) →0
½ = 0 , Remainder (सेष)→1 (LSB)
binary number is (10100)2
Fraction डेसीमल नंबर को बाइनरी में कन्वर्ट कैसे करे ??
How to Convert Fraction decimal number to binary ???
Ex — 20.25
20 Number Binary is 10100
0.25 को बाइनरी में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले 0.25 का 2 से गुणाकर करे। उसे जो भी संख्या मिले उसमे से फ्रैक्शन पार्ट निकल दे। अब फ्रैक्शन पार्ट को निकले हुए पार्ट मेसे माइनस करे।
इसी स्टेप को 6 या 7 बार दोहराये। अगर आपको यह बोला गया हे की ( . ) के पीछे 7 अंक तो 7 अंको तक जाये ।
Answer of 0.25 : 0.01000000
20.25 Binary is 10100.01000000
Conclusion :
तो यह थी डेसीमल नंबर क्या है , बाइनरी नंबर क्या है ,और डेसीमल को बाइनरी में कन्वर्ट कैसे करे उसकी जानकारी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सेयर जरूर करे।
About Author :
Hello friends, I am Abhi Patel author & founder of Technovichar.com. I am a student of IT engineering. I like to research and write about new things even if it is from any field. You will continue to support us in this way, we will keep on bringing such interesting information for you.